राहत / सामाजिक संस्थाओं की ओर से 1000 जरूरतमंद परिवारों के लिये खाने का प्रबंध किया



कोरोना वायरस महामारी के चलते देश लॉकडाउन है। जिस कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे है ऐसे में कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से लोगों के लिए खाने-पीने का सामान मुहैया करवाया जा रहा है। नयागांव की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री मेहंदीपुर बालाजी प्रचार मंडल के सदस्यों ने दो समय का खाना बनाने के पैकेट बना कर झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों में बांटा गया। इसके अलावा नायब तहसीलदार जसकरण बराड़ ने एलपीजी गैस व कुछ राशन देने का ऐलान भी किया है।





बराड़ ने कहा कि जो संस्था जरूरतमंदों के लिये कार्य करेगी सरकार उनको राशन व अन्य सामान प्रदान करेगी। मंडल के प्रधान रोहतास गर्ग,महावीर गोयल,राजू मुंजाल,रामपाल,अनील गोयल,प्रींस गोयल,राकेश कुमार,बजरंग बंसल तथा सभी सदस्यों ने तहसीलदार के सहयाेग की सराहना की।


नयागांव में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे एसीपी व डीएसपी


शहर में कर्फ्यू के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए स्थानीय थाना के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे है। लोगों को बताया जा रहा है कि वे बिमारी पर निजात पाने के लिए सरकार का सहयोग करें और अपने घरों में ही रहें। अभी तक शहर में पांच लोगों पर कानून की उल्लंघना करने पर धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया। आज मोहाली की एसीपी अश्विन घोटले तथा डीएसपी रूपिन्द्रदीप सोही सहित  पुलिस टीम द्वारा लोगों को कर्फ्य के बारे जागरूक किया गया ।


नगर काउंसिल ने शहर में सैनेटाइजिंग किया


नगर काउंसिल की संबंधित विभाग की ओर से शहर में आज दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई पर ध्यान रखने के लिए कहा गया। नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह शाही,नायब तहसीलदार जसकरण सिंह बराड़ की ओर से सेनेटाइजिंग का कार्य शुरू करवाया गया। जो बाजारों,स्कूलों व गांव की गलियों में सेनेटाइजिंग किया जाएगा।



Popular posts
लॉकडाउन का दर्द / मजदूर बोले- भूखे मरने की नौबत देख पैदल निकले, अब भले मर जाएं... गांव की मिट्‌टी तो मिलेगी
खंडवा में कोरोना इफेक्ट / लॉकडाउन देखने गांव से शहर आया युवक, पुलिस थाने ले गई, केस दर्ज कर कहा- देख लो... ये होता है लॉकडाउन
कोरोना / खरगोन में 62 साल के बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट; दिल्ली जमात से लौटे 2 और पेरिस से आया एक संदिग्ध आइसोलेट
वतन वापसी की गुहार / रूस में फंसे छात्र बोले- एक फ्लोर पर 60 बच्चे, एक किचन और एक बाथरूम में गुजारा करने के लिए मजबूर