इंदौर / पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, नशे के शौक को पूरा करने बने मोबाइल चोर

विजय नगर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे एक मादक पदार्थ सप्लाय करने वाला भी चढ़ा है। आरोपी नशा करने के आदी हैं और इसी शौक को पूरा करने के लिए वे मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। लूट के माल को वे उज्जैन में बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, चाकू-छुरे, एक राॅड समेत एक दर्जन लूटे गए मोबाइल जब्त किए हैं।



पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सयाजी चौराहा स्थिति पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर श्मशान घाट के पास खाली मैदान से पुलिस ने भूरा पिता मुन्नालाल बजारा (25) निवासी ग्राम सदावल मुल्लापुरा उज्जैन, रोहित पिता रमेश चौहान (18) निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर, शुभम पिता गोपाल जादौन (19) निवासी नगर कोट माता मंदिर काजलपुरा चिमनगंज उज्जैन, अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले (24) निवासी बड़ी भमौरी इंदौर, जयेश पिता अजय पाण्डे (22) साल निवासी विजय नगर इंदौर, अंकुश पिता नंदू उर्फ नंदकिशोर पटेल (23) निवासी सेठी संबंध नगर भमौरी को पकड़ा। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार चाकू, तीन छुरे बरामद किए। 


पूछताछ में कबूला- नशे के लिए लूटे मोबाइल


पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे नशे के आदी हैं और शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल लूटते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल भी जब्त किए हैं। पड़ताल के दौरान पता चला कि जयेश उज्जैन शुभम, रोहित और अंकुश के साथ मिलकर विजय नगर, जूनी इंदौर, संयोगितगंज, एमजी रोड, बाणगंगा क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता है और लूट के माल को उज्जैन में बेचता है। इससे मिली रकम से वह नशा करता है।



Popular posts
लॉकडाउन का दर्द / मजदूर बोले- भूखे मरने की नौबत देख पैदल निकले, अब भले मर जाएं... गांव की मिट्‌टी तो मिलेगी
राहत / सामाजिक संस्थाओं की ओर से 1000 जरूरतमंद परिवारों के लिये खाने का प्रबंध किया
खंडवा में कोरोना इफेक्ट / लॉकडाउन देखने गांव से शहर आया युवक, पुलिस थाने ले गई, केस दर्ज कर कहा- देख लो... ये होता है लॉकडाउन
कोरोना / खरगोन में 62 साल के बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट; दिल्ली जमात से लौटे 2 और पेरिस से आया एक संदिग्ध आइसोलेट
वतन वापसी की गुहार / रूस में फंसे छात्र बोले- एक फ्लोर पर 60 बच्चे, एक किचन और एक बाथरूम में गुजारा करने के लिए मजबूर