जिले के सागौर में नए बिजली कनेक्शन लेने के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक व्यक्ति ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए मृत व्यक्ति के फर्जी लीज अनुबंध से भूमि लीज पर लेना बताया है। आवेदक के लगाए दस्तावेजाें की बिजली विभाग ने जांच की। फर्जीवाड़ा सामने आने पर विभाग ने आवेदक काे कनेक्शन देने से मना कर दिया। इस पर आवेदक ने इंजीनियर काे वाट्सएप पर मैसेज कर ब्लैकमेल किया। मामला पुलिस के पास गया। पुलिस ने अधिकारियाें के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की, जिसमें कनेक्शन के लिए किए गए फर्जीवाड़े की बात सामने आई। पुलिस ने मामले में धाेखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
मप्र / बिजली कनेक्शन लेने के लिए लगाया मृत व्यक्ति का लीज अनुबंध, धोखाधड़ी का केस दर्ज