मप्र / 10वीं बोर्ड परीक्षा में सवाल- भारत के नक्शे में ‘आजाद कश्मीर’ के बारे में बताओ, मुख्यमंत्री ने पेपर सेट करने वाले अधिकारी को हटाने के आदेश दिए

मध्य प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछे गए एक सवाल के बाद विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सामाजिक विज्ञान के पेपर में ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर 2 सवाल पूछे गए हैं। प्रश्न संख्या-4 में सही जोड़ी मिलाओ में ‘आजाद कश्मीर’ का विकल्प दिया गया है। वहीं, प्रश्न संख्या-26 में भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ दर्शाने के लिए कहा गया है। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रश्न पत्र सेट करने वाले अधिकारी को हटाने के आदेश दिए हैं। 


आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल
सामाजिक विज्ञान के पेपर में प्रश्न -4 में छात्रों को सही जोड़ी मिलानी थी। प्रश्न में ‘बहादुर शाह जफर’ के आगे ‘सूरत’, ‘कांग्रेस का विभाजन’ के आगे ‘उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम’, ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ के आगे ‘स्वर्ण आभूषण’, ‘कोपरा’ के आगे ‘दिल्ली’ और ‘हॉलमार्क’ के आगे ‘आजाद कश्मीर’ का विकल्प दिया हुआ था। इसी पेपर में प्रश्न 26 में भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ दर्शाने को लेकर सवाल किया गया था। मामला सामने आने के बाद आगर-मालवा में विरोध स्वरूप पुतला फूंका गया है।


ऐसे सेट होता है पेपर
माशिमं के सूत्रों के अनुसार, पेपर सेट करने के लिए एक तीन स्तर की मॉडरेशन कमेटी बनाई जाती है। कमेटी का प्रमुख 5 सदस्यों की पैनल बनाता है। पैनल के पांचों सदस्यों से अलग-अलग पूरा पेपर बनवाया जाता है। इसके बाद ये पांचों सदस्य पेपर बनाकर कमेटी के प्रमुख के पास जमा करते हैं। पैनल का अध्यक्ष 2 सदस्यों से फाइनल पेपर सेट कराता है, इसके बाद इसे प्रूफ के लिए दिया जाता है। प्रूफ के बाद पेपर कमेटी का अध्यक्ष चेक करता है और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर प्रिंटिंग के लिए भेज देता है।



Popular posts
राहत / सामाजिक संस्थाओं की ओर से 1000 जरूरतमंद परिवारों के लिये खाने का प्रबंध किया
खंडवा में कोरोना इफेक्ट / लॉकडाउन देखने गांव से शहर आया युवक, पुलिस थाने ले गई, केस दर्ज कर कहा- देख लो... ये होता है लॉकडाउन
कोरोना / शहर में फंसे लोग घर जाने की अनुमति मांगने पहुंचे, एक ने कहा- मेरा परिवार छिंदवाड़ा में, 5 साल की बेटी को सर्दी-खांसी है
कोरोना / खरगोन में 62 साल के बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट; दिल्ली जमात से लौटे 2 और पेरिस से आया एक संदिग्ध आइसोलेट
लॉकडाउन का दर्द / मजदूर बोले- भूखे मरने की नौबत देख पैदल निकले, अब भले मर जाएं... गांव की मिट्‌टी तो मिलेगी